news-details

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों के लिए 90 फडो़ का शिलान्यास विधायक नंद द्वारा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार धान खरीदी केंद्रों में बार बार बारिश की वजह से हो रहे नुकसान की समस्या को दूर करने हेतु रोजगार गारंटी योजना के तहत फड़ का निर्माण कराया जाना है। इसी निर्देशानुसार मुख्य अतिथि के रूप में विधायक किस्मत लाल नंद ने सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों के लिए 90 फड़ का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने बताया कि इन निर्माण कार्यों से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर राकेश साहू खरखरी सरपंच, श्रीमती उषा मायाधर डड़सेना सोसायटी समिति अध्यक्ष रूढ़ा, जनपद सदस्य श्रीमती गीता खेमानिधि साहू चारभाठा, रामनारायण आदित्य मछुआर संघ प्रदेश अध्यक्ष,प्रेमसागर उपसरपंच, मनोरंजन भोई, विनय पटेल तोरे सिंघा सरपंच, दीपक साहू सेमलिया सरपंच, हेतराम पटेल सरपंच कनकेवा, राजेश डड़सेना उपसरपंच, बिहारी लाल पटेल धान खरीदी समिति सदस्य रूढ़ा, तुलेश्वर मंडावी जनपद पंचायत तकनीकी सहायक, उमाशंकर साहू तकनीकी सहायक जनपद पंचायत, हरिहर साहू सचिव ग्राम पंचायत खरखरी, प्रताप स्वांई पंचायत सचिव सिरबोड़ा, सुनील साहू सचिव मल्दामाल, निखिल कानूनगो, चमन प्रधान जनपद पंचायत सरायपाली और साथ ही विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी एवम् बलराम भोई भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। रंगमंच की भूमि पूजन हो जाने से ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।




अन्य सम्बंधित खबरें