news-details

सरायपाली बीएमओ के विरोध में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयों ने काली पट्टी लगाकर किया कार्य.

बीएमओ सरायपाली ने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष को द्वेष वश कार्यवाही हेतु परेशान किया. जिसमे उनको दिनभर बॉर्डर में ड्यूटी कराने के बाद अन्य जगह कोराना पॉजिटिव केस का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु रात 10 बजे कॉल करके जबरन बुलाया गया. जबकि उक्त कर्मचारी का ड्यूटी वहा था ही नहीं और वहां जिनका ड्यूटी था उनको बुलाया ही नहीं गया.

इस तरह परेशान करने और द्वेष वश कार्यवाही से 24 कर्मचारियों को बेवजह स्पष्टीकरण और 10 से अधिक कर्मचारियों का वेतन काटे जाने से कर्मचारी नाराज होकर उच्च अधिकारियों को लेटर भी लिखे लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी आगे काली पट्टी लगा कर विरोध करने को मजबूर है.

बताया गया कि बीएमओ डॉ अमृत द्वारा कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिसका कर्मचारी संघ विरोध करता है. बताया गया कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी को 3 माह से संडे तक की छुट्टी नहीं मिली है और इतना कार्य लेने के बाद भी ऐसे परेशान करने वाले बीएमओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी आगे काली पट्टी लगा कर विरोध करेंगे.





अन्य सम्बंधित खबरें