news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे डॉक्टर्स डे मनाया गया

आज दिनांक 1 जुलाई 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में डॉक्टर विधान चंद्र राय के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स डे मनाया गया जिसमें भारत रत्न से सम्मानित डॉ राय के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं डॉक्टरों के द्वारा कहा गया कि जब एक डॉक्टर अपने चिकित्सक की जीवन को शुरुआत करता है तो उनके मन में नैतिकता और जरूरतमंदों की मदद का जज्बा होता है जिसका सभी कसम खाते हैं डॉक्टर का पेशा एक माननीय सेवा का पेशा है जिसे समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है जो एक बीमार व्यक्ति को नया जीवन देता है Doctor का मतलब dearest,one with,caring and curing, treatment,on, right time होता है। इस कार्यक्रम में डॉ किरण रोहलेडर,डॉ रमेश साहू, प्रेम साहू बीपीएम शीतल सिंह ,खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टीआर धृतलहरे, सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवम समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहें.





अन्य सम्बंधित खबरें