news-details

बोर खनन के पहले ही पंचायत ने किया राशि का आहरण, खुलासा होते ही एक ही दिन में खोदवा डाले 2 बोर.

मामला सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोखा पुटखा का हैं. जहां पंचायत ने बिना बोर खनन करवाए 25 जून 2020 को 95 हजार की राशि को 2 बार आहरण कर लिया गया और 26  जून 2020 को सबमर्सिबल पम्प के नाम से भी 2 बार 48,500 और 45,500 रु का आहरण कर लिया गया.

रकम आहरण के बाद कार्य नही करवाया जा रहा था, शायद रकम निकाल कर अन्य जगह खर्च या गबन करने के तैयारी बना लिया गया था. लेकिन जब कल बिना कार्य करवाए पूरा रकम निकलाने की जानकारी जिले के कुछ पत्रकारों को हुई. जिसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क किया किया तो भ्रष्टाचार के खुलसा के बाद कल ही गाँव में 2 जगह बोर खनन करवाया गया.

बताया गया कि 1 बोर खनन में पानी नही दिया वही एक बोर में पानी देने की सूचना है बताया गया. जिस बोर में पानी नही दिया है वह आबादी वाले इलाके से दूर गांव के स्वागत गेट के पास करवाया गया है. जबकि पंचायत ने इसके लिए बोर खनन करवाने से पहले से ही सबमर्सिबल के नाम से राशि आहरण कर लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें