news-details

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में बैलगाड़ी में बैठकर सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन, किस्मतलाल ने कहा मोदी और अमित शाह की जोड़ी सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए.

सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जय स्तंभ चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में किया गया जिसमें सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल बैलगाड़ी में बैठकर पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के विरोध में धरना स्थल तक पहुंचे धरना स्थल में मंच का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र बाघ द्वारा किया गया.

मंच को संबोधित करते हुए नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने बताया की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने का सीधा असर आमजन के ऊपर पड़ेगा कोरोनावायरस काल में 3 महीने तक व्यापार बंद रहने के बाद जहां व्यापारियों को राहत देनी चाहिए थी वहां सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए जाने से व्यापारियों को सामान मंगाने के लिए एक्स्ट्रा ट्रांसपोर्टशन चार्ज लगेगा जिसे व्यवसायियों की आय पर सीधा असर पड़ेगा रोजमर्रा की चीजें सब्जी फल दूर आदि महंगे हो रहे हैं जिसका असर आमजन की जेब पर पड़ना शुरू हो गया है ऐसे समय में जब कच्चे तेल का दाम $39 प्रति बैरल है सरकार को डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने चाहिए डीजल के दाम बढ़ने से कृषि करना महंगा होगा जो कि वर्तमान में कृषि का समय है सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए

सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने कहा की नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है करोना संकट से निपटने में यह लोग विफल रहे और यह बीमारी पूरे देश में फैल गई जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी $140 प्रति बैरल कच्चे तेल का रेट था और डीजल पेट्रोल सत्तर ₹72 था आज $39 प्रति बैरल कच्चे तेल का रेट है और पेट्रोल डीजल दोनों का रेट ₹82 से अधिक हो गया है विधायक किस्मत नंद में मोदी सरकार से मांग की कि तत्काल डीजल और पेट्रोल के दामों को बढ़ाने के तानाशाही फैसले को वापस लिया जाए और आमजन को राहत दी जाए

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल पटेल में विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने पहुंचे कांग्रेसी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज करोना संकट के बाद जहां आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा राहत दिया जाना चाहिए ऐसे समय में केंद्र सरकार आमजन के ऊपर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर भार डाल रही है आमजन करोना और पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों की दोहरी मार से परेशान हैं सरकार को आमजन की बात समझते हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने चाहिए !

हेम सागर पटेल जफर उल्ला खान राम नारायण आदित्य विश्वनाथ नायक विश्वजीत बेहरा राहुल बग्गा श्रीमती सीता अमृत पटेल पुष्पेंद्र पटेल द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ मंच से अपने विचार रखे गए.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण छुईपाली अध्यक्ष मनोरंजन भोई वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता, सुरेश भोई, पार्षद दुर्गा, ख़िरचन्द बारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश पिछड़ा वर्ग सचिव नरेंद्र साहू, झुगी झोपड़ी जिला अध्यक्ष आरिफ अली पिंकी, पुनीत राम चौहान, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल प्रदेश प्रदेश सचिव कौमी एकता संदीप अग्रवाल, सतीश साहू, अधिवक्ता के.बी खान, शेख वाहिद, निहारिया इसराइल खान कमल अग्रवाल, अमित आहूजा, सुभाष प्रधान, भोजराम साहू, विजय यादव, राधेश्याम भोई, धीरज कुमार नायक, रश्रीराम मानिकपुरी, हेतराम पटेल, नीलाकार सोनी महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता श्रीवास सरोजिनी पाणिग्रही श्रीमती भोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें