news-details

चारभाठा में विधायक नंद द्वारा सी.सी.रोड का भूमि पूजन

चारभाठा के ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से सी.सी. रोड निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी जिसका कोई भी जनप्रतिनिधि ने आज तक पूरा नहीं किया था। जबकि विधायक किस्मत लाल नंद ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम चारभाठा में सी.सी. रोड बनाने का वादा किए थे और कल यह वादा को ध्यान में रखते हुए सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया। चारभाठा डीपा से लेकर स्कूल तक बहुत अधिक कीचड़ होने के वजह से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होता था। इस बात को संज्ञान में लेते हुए विधायक किस्मत लाल नंद ने दृढ़ संकल्प लेकर कहे थे कि जब तक कि इस गांव में रोड नहीं बन जाता इस गांव में कदम नहीं रखूंगा "प्राण जाए पर वचन न जाए" रामायण काल के राजा दशरथ की तरह ठान लिए थे। और उन्होंने रोड निर्माण की मांग को तत्काल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया और इसकी मंजूरी दिलवाए। जिसका कि आज स्कूल खुलने से पहले ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रीति रिवाज के साथ भूमि पूजन किया गया। जो कि चारभाठा डीपा से स्कूल तक की दूरी 300 मीटर तक है।

भूमि पूजन कार्यक्रम के इस अवसर पर गीता क्षेमानिधि साहू जनपद पंचायत सदस्य सरायपाली, अरुण विशाल सरपंच प्रतिनिधि,मनोरंजन भोई अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईपाली, हेतराम नायक उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईपाली, पंकज साहू,हॄदय नायक, अभय साहू,सुशील नायक, रुद्रदेव साहू,कार्तिक साहू, सुजीत साहू,जयंत चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बलराम भोई उपस्थित थे। भूमि पूजन कार्यक्रम होने से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक किस्मत लाल नंद एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें