news-details

मृत व्यक्ति सहित अन्य कई लोगों के नाम से फर्जी मस्टरोल भरकर राशि आहरण करने वाले रोजगार सहायक पर एफ.आई.आर. दर्ज.

सरायपाली थाने में ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी के आरोप में एफ.आई.आर दर्ज किया गया है. एफ.आई.आर जनपद पंचायत सरायपाली के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी द्वारा कराया गया है. रोजगार सहायक पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनातंर्गत कराये गये कार्यो में भारी भ्रष्टाचार करने एवं फर्जी मस्टररोल नाम दर्ज कर शासकीय राशि के गबन करने का आरोप है.

आपको बता दें कि इस मामले में ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के ग्रामीणों द्वारा लगातार ग्राम रोजगार सहायक दैतारी बारीक के विरूद्ध शिकायत किया गया था. जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली द्वारा किया गया.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जाँच में पाया कि रोजगार सहायक दैतारी बारीक ग्राम पंचायत प्रेतनडीह द्वारा गांव के धीरमती/दुखु जिसकी मृत्यु दिनांक 28 अक्टूबर 2016 को हो चुकी है उसके मृत्यु उपरांत भी उसके  नाम से फर्जी मस्टररोल बनाकर फर्जी हाजिरी भरा जाना एवं शिव कुमार/कुंजल गांव से बाहर तमिलन्नाडू  काम करने जाने के बाद भी उनके नाम से फर्जी मस्टररोल भरकर उनके नाम से राशि आहरण करना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो के वास्तविक 65 हितग्राही मजदुरो की मजदुरी का भुगतान न कराकर दूसरे मजदुरो को भुगतान करना पाया गया है.

इस प्रकार रोजगार सहायक दैतारी बारीक द्वारा फर्जी मस्टररोल में नाम दर्ज कर शासकीय राशि में अनियमितता करना पाया गया है. जिसपर  रोजगार सहायक दैतारी बारीक पर अपराध धारा 409,420 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

पंचायत में प्रस्ताव पारित कर रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग.





अन्य सम्बंधित खबरें