news-details

शासकीय भूमि पर पटवारी का अवैध कब्ज़ा ! गौठान बनाने हेतु जमीन खोज रहे सरपंच.

पिथौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में अवैध रूप से शासकीय जमीन पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मामले की शिकायत गाँव के सरपंच द्वारा मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और राजस्व अधिकारी से करने की चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पटवारी सीताराम पटेल पिता नान्हू पटेल बसना ब्लॉक के ग्राम बिजराभांटा में पदस्थ है जो नरसिंहपुर से लगे ग्राम जर्रा का निवासी है. उसके द्वारा यहाँ अवैध कब्ज़ा किया गया है.

बताया गया कि ग्राम में गौठान निर्माण हेतु सरपंच द्वारा वर्तमान पटवारी से शासकीय भूमि की जाकारी ली गई, तो ग्रामवासियों को पता चला कि सीताराम पटेल द्वारा ग्राम जर्रा, ग्राम पंचायत नरसिंहपुर प.ह.न 42 रा.नि.म. सांकरा तहसील पिथौरा जिला महासमुंद में स्थित शासकीय बड़े-बड़े झाड़ के जंगल भूमि खसरा नंबर 161 रकबा 1.200  हेक्टेयर भूमि को अवैध रूप से कब्ज़ा कर इसके 2 नग बोर खुदवा दिया है.

जिसे ग्राम पंचायत नरसिंहपुर के पटवारी द्वारा केवल मात्र शासकीय जमीन गोठान निर्माण के लिए उपर्युक्त बताया है. और अवैध कब्ज़ा के चलते पंचायत को गोठान निर्माण करने में समस्या हो रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण व सरपंच, पटवारी द्वारा किया गया अवैध कब्ज़ा को हटवाने की मांग जल्द करेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें