news-details

शिवरीनारायण में 25 जुआरी पकड़ाए, जुआरियो से 1 लाख 10 हजार और 6 बाइक जब्त,अन्य जिले से भी थे खिलाड़ी जांच में जुटी पुलिस..

शिवरीनारायण. जुए के फड़ में पुलिस ने देर रात छापा मारा और कृष्णा केशरवानी के घर में जुआ खेल रहे 25 जुआरियों को पकड़ा है. कृष्णा केशरवानी पर भी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने 1 लाख 10 हजार और 6 बाइक को जब्त किया है. कुछ मोबाइल भी जब्त किया गया है.मामला शिवरीनारायण के महंत पारा का है.मामले में पुलिस जांच कर रही है. अधिकतर जुआरी, बलौदाबाजार जिले के हैं. शिवरीनारायण, खरौद, पामगढ़ क्षेत्र के भी जुआरी पकड़ में आए हैं.डीएसपी निकोलस खलखो ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली, शिवरीनायरायण के कृष्णा केशरवानी के घर में जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा और 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 लाख 10 हजार जब्त किया है.

इन 25 जुआरियों पर हुई कार्रवाई –
1. लोकेश तांडिया, कसडोल
2. सेवकराम साहू, कसडोल
3. सजन निसार, गिधौरी
4. रामप्रसाद वर्मा, साबर, कसडोल
5. राजकुमार बंजारे, मोहतरा, कसडोल
6. हितेश बंजारे, मोहतरा, कसडोल
7. नरेश साहू, खोरसी ( शिवरीनारायण )
8. रामकुमार सूर्यवंशी, खोरसी
9. दिलीप जायसवाल, लवन, कसडोल
10. महेश यादव, शिवरीनारायण
11. हरिकृष्ण साहू, कैथा, बिलाईगढ़
12. लवसिंह चौहान, अर्जुनी, कसडोल
13. अनिल साहू, कसडोल
14. केदार साहू, पीसीद, कसडोल
15. मुकेश केंवट, शिवरीनारायण
16. गोन्टीलाल केंवट, कसडोल
17. दिलीप साहू, ससहा, पामगढ़
18. गोरेलाल साहू, ससहा, पामगढ़
19. रामशंकर साहू, पीसीद, कसडोल
20. संतोष साहू, लवन, कसडोल
21. राधेश्याम रात्रे, लवन
22. लक्ष्मी आदित्य, खरौद
23. कृष्णा केशरवानी, शिवरीनारारायण
24. सुरेंद्र दास मानिकपुरी, कसडोल
25. अमर पांडेय, शिवरीनारायण





अन्य सम्बंधित खबरें