news-details

Vivo X50 स्मार्टफोन सीरीज 16 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा पावरफुल कैमरा, प्रोसेसर और शानदार एचडी डिस्प्ले।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपनी लेटेस्ट एक्स 50 सीरीज की लॉन्चिंग तारीख का एलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस सीरीज के वीवो एक्स 50 (Vivo X50) और एक्स 50 प्रो (Vivo X50 Pro) स्मार्टफोन को 16 जुलाई 2020 के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यूजर्स को इन दोनों अगामी स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा, प्रोसेसर और शानदार एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने एक्स 50 सीरीज को सबसे पहले चीन में पेश किया था।

 Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन की संभावित कीमत सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच रखेगी। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट का सपोर्ट दिया है। वहीं, यह दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करते हैं।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, हालांकि दोनों में अलग-अलग सेंसर दिए गए हैं। एक्स 50 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जबकि एक्स 50 प्रो में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, दोनों डिवाइस के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को एक्स 50 में 4,200 एमएएच की बैटरी मिली है, जबकि एक्स 50 प्रो में 4,315 एमएएच की बैटरी दी गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें