news-details

अनुविभाग पिथौरा में स्पंदन अभियान का आयोजन

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर एवं रक्षित निरीक्षक नीतिश आर. नायर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुपलेश पात्रे की उपस्थिति में पिथौरा अनुविभाग में पुलिस मुख्यालय के ’’स्पंदन’’ अभियान के तहत थाना पिथौरा परसिर में परेड का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड एवं वेपन ड्रिल का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित जवानों के उत्साहवर्द्धन हेतु अच्छे ड्रिल एवं वेशभुषा पर उन्हें ईनाम से पुरस्कृत किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों को राज्य पुलिस के गठन का संकेत/प्रतीक चिन्ह को उनके बांये बाह मे लगाया गया. जिले के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों मे एकरूपता लाने के उददेश्य से यूनिक पहचान पत्र (आई कार्ड) का वितरण करते हुये उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पहनाया गया ।

परेड में अनुविभाग क्षेत्र के SDOP पुपलेश कुमार, थाना प्रभारी पिथौरा एन.के. स्वर्णकार, थाना प्रभारी पटेवा एल.आर. ठाकुर, थाना प्रभारी तुमगांव शरद ताम्रकर, थाना प्रभारी सांकरा अपूर्वा क्षत्रिय, थाना प्रभारी बसना वीणा यादव, चौकी प्रभारी बुन्देली एवं अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

’’स्पंदन’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दरबार में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मानसिक शारिरीक रूप से स्वस्थ रहने की जानकारी देकर उनके द्वारा बताये गये समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें