news-details

Redmi Note 9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिला 4 कैमरे का सपोर्ट

शाओमी ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार अपना शानदार स्मार्टफोन (Redmi Note 9) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहले से मौजूद वीवो एस1 प्रो, ओप्पो ए9 2020 और सैमसंग गैलेक्सी ए21एस जैसे डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा।

शाओमी का लेटेस्ट रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 11,999, 13,499 और 14,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 24 जुलाई 2020 से कंपनी की आधिकारिक साइट और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। वहीं, इस स्मार्टफोन को Aqua Green, Arctic White और Pebble Grey कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Redmi Note 9 की स्पेसिफिकेशन शाओमी रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।




अन्य सम्बंधित खबरें