news-details

बिजली करेंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, मानव जन कल्याण संस्थान ने मौके में पहुंचकर लिया घटना का जायजा.

एकलौते पुत्र के आकस्मिक निधन से परिवार गहरे सदमे में.

पिथौरा:- राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम लोहराकोट (पिथौरा) में लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडर्न छात्रवास निर्माणाधीन है।यहां आसपास के ग्रामीण श्रमिक कार्य करने आते हैं।26 जुलाई को लगभग 3 बजे निर्माणाधीन स्थल पर कार्यरत कैलाशपुर निवासी रोशन यादव उम्र लगभग 20 वर्ष का बिजली करेंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी ।मानव जन कल्याण संस्था के कार्यकताओं को पता चलने पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच रितेश साहू के साथ मौका में पहुंचकर इस घटना का जायजा लिया। जहां पर अब्यवस्था नजर आया ,किसी भी प्रकार से प्राथमिक उपचार के कोई सामग्री नही,मजदूरों की कोई बीमा नही ।इस घटना के सम्बंध में ठेकेदार से सम्पर्क करने की कोशिश की गई ,किन्तु उन्होने काल रिसीव नही किया जो कि गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रतीत होता है।

मानव जन कल्याण संस्था के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बोरे और स्थानीय पंचायत के सरपंच  रितेश साहू के नेतृत्व में परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं और सहानुभूति प्रकट किए ,परिवार जनों को सम्बलता दी गयी ।एकलौते पुत्र के खोने से पूरा परिवार सदमे में है।इस कड़ी में कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा को ज्ञापन देकर परिवार को मुआवजा देने व घटना को जांच करते हुए दोषी ब्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।तथा कार्य स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम ,सभी मजदूरों की बीमा कराने हेतु निवेदन किया गया है। संकट की इस घड़ी में जनपद सदस्य प्रतिनिधि धुबई साहू ,मानव जन कल्याण संस्थान के जिला अध्यक्ष सुरेश डड़सेना, उपसरपंच प्रतिनिधि बीरेंद्र पटेल ,मीडिया प्रभारी लोकनाथ खूंटे ,संजय कर उपस्थित थे।उक्ताशय घटनाक्रम की जानकारी लोकनाथ खूंटे ने दी है।






अन्य सम्बंधित खबरें