news-details

प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा सिंह थाना प्रभारी सांकरा के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब बनाने वाले पर बड़ी कार्यवाही, 355 लीटर महुआ शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी अपुर्वा सिंह क्षत्रिय थाना प्रभारी सांकरा को सूचना मिल रही थी कि सांकरा क्षेत्र में जोक नदी के आसपास महुआ शराब बनाने वाले सक्रिय है तथा लोगो को महुआ शराब उपलब्ध करा रहे है। जिसें लेने के लिए आसपास के लोग आ रहे है।

उक्त सूचना पर दिनांक 29.07.20 को थाना प्रभारी सांकरा प्रशिक्षु डीएसपी ने मुखबीर लगाकर उक्त सूचना की तस्दीक कराई तो पता चला की आरोपी बड़े शातिर है अंजान व्यक्तिओं को देखने पर पास व महुआ शराब के जरकीन को जोक नदी में रेत को खोदकर बनायें गढढों में छीपा देते है.

प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी सांकरा ने ऐसे लोगो को चिन्हांकित किया जो इन आरोपियों के महुआ शराब के नियमित ग्राहक है और उन लोगो के साथ अपने मुखबिरों एवं थाना स्टाफ़ को सादी वर्दी में लगाकर उन से मेल जोल बढ़ा कर महुआ शराब बनाने वाले जगह तक पहुचकर घेराबंदी कर ग्राम अंसुला जोकनदी के किनारे सरार रोड़ पर छापेमार की कार्यवाही की जिसमें अलग अलग जरकीन में भरे हुये देशी महुआ शराब 355 लीटर कीमती 53,250 रूपयें तथा महुआ शराब बनाने का गंजी ,पाइप बर्तन के साथ 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. जोंक नदी के किनारे उक्त शराब बनाने के लिये रखे महुआ पास 150 से अधिक बोरियो को स्टाफ द्वारा मौके पर नष्ट किया गया,

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सांकरा के स्टाफ आर भोजराम दीवान, कृष्णा यादव, विजय विकास दिव्य,सूरज निराला, यूचन्द बंशे, संजय निषाद, खिलेश्वर बंजारे,   नरेंद्र बीसी ,आर चालक कमल नारायण साहू सै. दिनेश प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जप्त सामग्री-

विभिन्न जरकीनों में 355 लीटर देशी मदिरा महुआ हाथ भट्टी का बना हुआ कीमती लगभग 53250 रूपये तथा शराब बनाने का गंजी पाईप

गिरफ्तार आरेापी-

1. नंदकिशोर ड़डसेना पिता जनकराम उम्र 50 वर्ष,

2. मुकेश बरिहा पिता शोभाराम बरिहा उम्र 28 वर्ष,

3. जितेन्द्र नेताम पिता गौरसिंग नेताम उम्र 19 वर्ष,

4. उत्तम पटेल पिता रतन लाल पटेल उम्र 44 वर्ष सभी ग्राम अंसुला थाना सांकरा के निवासी है।







अन्य सम्बंधित खबरें