news-details

कन्टेनमेंट जोन से बाहर आकर फल बेचने वाले पर एफ.आई.आर

सरायपाली थाना में  सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका सरायपाली ने कंटेनमेंट जोन से बाहर आकर फल बेचने वाले पर मामला दर्ज कराया है.  

सहायक राजस्व निरीक्षक ने बताया कि वार्ड नं0 10 एवं 13 में करोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने से कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है. लेकिन वार्ड नं0 10 के निवासी राजेन्द्र प्रसाद शाह द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर आकर वार्ड क्रं0 12 मेन रोड में फल दुकान का संचालन किया जा रहा है. जो कि होम क्वारान्टाईन के दिशा निर्देश का उल्लंघन है. और इसकी सुचना मुख्य कार्यापालन अधिकारी नगर पालिका परिषद सरायपाली को दिया जा चूका है.

जिसके बाद नगरपालिका कार्यालय के द्वारा नियम तोड़ने से मन करने पर भी नहीं मान रहा है. और ना ही कन्टेमेंट जोन उल्लंघन की अर्थदण्ड की राशि जमा कर रहा है. जिसकी शिकायत पर सरायपाली पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद शाह पिता रामजी शाह निवासी वार्ड नं0 10 सरायपाली जिला महासमुंद (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध धारा 188,269,270 भादवि का घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें