news-details

15 दिनों से अधिक समय से बिजली बाधित, कुसमीसरार मे उत्पन्न हुई पेयजल समस्या.

सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमीसरार में 15 दिनों से नल जल में पानी सप्लाई नही हो रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के जिस ट्रांसफार्मर से नल जल के बोर में विधुत सप्लाई होता है वह ट्रांसफार्मर खराब है.

बताया गया गांव की मुख्य बस्ती मे पीने का पानी की समस्या है, सत्यप्रकाश साहू बेजीपी भाजपा मंडल बलौदा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुसमीसरार के सचिव कैलाश पटेल को फोन मे जानकारी दी गई है ,लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिस ट्रांसफार्मर से स्थल जल का बोर चलता है उस ट्रांसफार्मर में एक फेश खराब है.

बताया गया कि गांव में कई लोगो का बिजली बिल का भुगतान बाकी है इसलिए विभाग द्वारा गांव के बिजली सप्लाई को बाधित किया गया है. और अब इसका खामियाजा सभी ग्राम वासियो को बजली के साथ-साथ पानी के लिए भी उठाना पड़ रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें