news-details

बंसुला डीपा स्थित फूल पेड़ो पर इल्लियों का धावा

बसना ब्लाक के ग्राम पंचायत बंसुला डीपा सीमा क्षेत्र में वन डिपो परिसर के पेड़ पौधों पर ऐसे कीड़ा आ गया है जो मिनटो में पेड़ के पत्तियां टहनी को खा जा रहा है। इन कीड़ो की संख्या लाखो में होना बताया जा रहा है। वन डिपो स्थित पेड़ो से उड़के बंसुला डीपा निवासियों के घरो, बाड़ी में लगाये पेड़ पौधों पर धावा बोल रहा है,आने जाने वाले राहगीरों ले शरीर ऊपर कीड़े गिर रहे हैं वहीं घर आंगन इन कीड़ो के पेड़ों से गिर गिर कर गन्दा कर रहे हैं.

बंसुला डीपा निवासी  ने बताई की आँगन में पेड़ लगाए है की घर में छाव हो छांव में बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं अभी कोई प्रजाति का पत्ते खाने वाला कीड़ा लाखों के संख्या में पेड़ो पर धावा बोल दिया है और पत्तो टहनियों को सफाचट कर बंजर कर दिया है जिससे आँगन के पेड़ पौधे बंजर और पत्तीयां रहित हो गई हैं और उन कीड़ो के अपशिष्ट और कीड़े आँगन में गिर रहे हैं जिन्हें हर घण्टे साफ कर रहे हैं उन्होंने वन विभाग से कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने की अपील किए है.




अन्य सम्बंधित खबरें