news-details

स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शीतल सिंह व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा जंगली क्षेत्र पहुंच विहीन गांवो का आकस्मिक भ्रमण किया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी वारे के निर्देश पर बीपीएम शीतल सिंह व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा बरसात के मौसम में जंगली क्षेत्र व पहुंच विहीन गांवो में महामारी नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो के निरीक्षण के उद्देश्य से सेक्टर रूड़ा के ग्राम राफेल, गौरबहाली, पतेरापाली व उप स्वास्थ्य केंद्र समदरहा, सहजपानी एवं पुटका का आकस्मिक भ्रमण किया.

इसी तारतम्य में गर्भवती महिलाओं के घर जाकर एमसीपी कार्ड का जांच किया  गया. सभी गर्भवती महिलाओं के पास आयरन कैल्शियम की गोली उपलब्ध पाया गया. सभी गर्भवती महिलाओं को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानिनों के द्वारा आयरन कैल्शियम की गोली दिया जा रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें