news-details

केंदुढार के किसानों ने ग्राम पंचायत केंदुढार को सहकारी संस्था सरायपाली में यथावत रखने की मांग की.

सरायपाली। ग्राम केंदुढार के किसानों ने ग्राम पंचायत केंदुढार को सहकारी संस्था सरायपाली से पृथक कर नवीन प्रस्तावित सहकारी संस्था कनकेवा में संलग्न किए जाने का विरोध करते हुए सहकारी संस्था सरायपाली में यथावत रखने की मांग उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासमुंद से की है। इस आशय का पत्र लिखते हुए किसानों ने बताया कि ग्राम केंदुढार विकासखंड सरायपाली वर्तमान में ग्रामीण कृषि सेवा सहकारी संस्था सरायपाली में सम्मिलित है। जिसे प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी पुनर्गठन 2019 के तहत नवसृजित सहकारी संस्था कनकेवा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

केंदुढार से सरायपाली की दूरी महज 5 किलोमीटर है। जबकि कनकेवा की दूरी 10 किलोमीटर है। कनकेवा से जुड़ने पर किसानों को खाद बीज उठाव एवं धान खरीदी के दौरान कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। केंदुढार को सरायपाली सहकारी संस्था सरायपाली में यथावत रखने की मांग करने वाले किसानों में मालिकराम पटेल, दूधनाथ पटेल, हिमांचल साहू, उग्रसेन साहू, ओमप्रकाश, गणपति, बलमकुंद मुरली साहू, हृदयानंद, कौशल, भवानी पटेल तुलसी साहू आदि प्रमुख हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें