news-details

वन विभाग की कार्यवाही में भारी मात्रा में सागौन एवं मुण्डी चिरान जप्त

शनिवार 5 सितंबर को ग्राम सिरशोभा के रेशम भोई एवं प्रकाश भोई के घर पर वन विभाग की टीम द्वारा सर्च वारंट के तहत तलाशी ली गई। जिसमें भारी मात्रा में सागौन एवं मुण्डी चिरान जप्त हुआ। रेशम भोई अवैधानिक रूप से बढ़ाई का कार्य कर रहा था। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 72 (1) ग के तहत वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा सुरेश पाणिग्राही के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें सागौन चिरान 19 नग 0.942 मीटर एवं मुण्डी चिरान 16 नग 0.174 घन मीटर कुल 35 नग 0.316 घन मीटर जिसकी बाजार कीमत 25 हजार रू को जप्त किया गया है।

वन विभाग की इस कार्रवाई में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पैकरा सिंघोड़ा, वनरक्षक सुरेश साहू, योगेश्वर कर, शेखर सिदार, सतीश पटेल, राकेश पटेल, ललित पटेल, प्रेमप्रकाश कुर्रे, पुस्तम साहू, जवाला पटेल एवं सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें