news-details

हाई ग्रेड फीवर से पीड़ित मरीज की मृत्यु, जाँच में पाए गए कोविड पाॅजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम बैतारी में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक की मृत्यु होने की पुष्टि की है। डाॅ वारे ने जानकारी में बताया कि शनिवार 12 सितंबर 2020 करीब तीन बजे विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम बैतारी में रहने वाले इस 26 वर्षीय के परिजनों ने बताया कि उन्हें मंगलवार 08 सितंबर 2020 से हाई ग्रेड फीवर यानी बुखार की समस्या थी। गुरूवार 10 सितंबर 2020 को एकाएक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। जिसके बाद उन्हें शनिवार 12 सितंबर 2020 को स्थानीय निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां की गई प्रारम्भिक जांच के बाद, उनकी स्थिति को देखते हुए तकरीबन दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली रेफर किया गया। किन्तु, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की बजाए वे वापस घर के लिए निकल गए। इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे उनकी मृत्यु होने की सूचना मिली ।

उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत लाल रोहलेडर को अवगत कराते हुए कोविड-19 परीक्षण किए जाने का आग्रह किया गया। इस ओर, तत्पराता दिखाते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्मियों ने तीन बज कर बीस मिनट पर मृतक का रैपिड एन्टीजन टेस्ट मतलब कोविड-19 की त्वरित जांच की। जिसमें उन्हें धनात्मक पाया गया। शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत लाल रोहलेडर एवं तहसीलदार श्री युवराज कुर्रे की उपस्थित में में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें