news-details

सरायपाली के व्यापारियों ने बंद के आह्वान को नकारा, प्रतिष्ठान खोलकर दिया जवाब

सरायपाली में कुछ बड़े व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन किए जाने को लेकर प्रशासन को आवेदन दिया गया था जिसमें कहा गया था 16 से 20 सितंबर तक दुकानें बंद रखी जाएंगे लेकिन सरायपाली के व्यापारियों ने इस बंद के आह्वान को पूरी तरह से नकार दिया और अपने प्रतिष्ठान खोलकर इसका जवाब दिया

सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने बताया नगर के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलकर यह व्यक्त किया कि पिछले 5 महीनों के लॉक डाउन के कारण व्यापार बंद था जिस कारण व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ अब जब व्यापार खोलने का समय आया है व्यापारी व्यापार के जरिए अपने उस नुकसान की भरपाई कर रही है और वे दुकान खोलना चाहते हैं ऐसे में कुछ लोगों की बात मानकर उनकी दुकान बंद कराना गलत है

नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना बताया व्यापारी शुरू से शासन के दिशा निर्देश का पालन करते आए हैं जब शासन प्रशासन ने उन्हें कहा बंद करने को तो उन्होंने अपनी दुकान बंद रख के समर्थन किया और सासन के सभी निर्देशों का पालन किया प्रशासन ने व्यापार करने की छूट दी है मोदी सरकार अनलॉक 5 कर रही है भूपेश सरकार ने लॉक डाउन करने से मना कर दिया है इसके बावजूद दुकानदारों को व्यवसाय करने से मना करना उनके साथ अन्याय है और अब दुकानदार अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने अपनी दुकानें खोलकर यह स्पष्ट कर दिया है

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी व्यवसाई बधाई के पात्र हैं वह किसी के दबाव में नहीं आए और भयमुक्त होकर स्वतंत्र होकर अपना व्यापार कर रहे हैं व्यवसायियों के ऊपर दुकान बंद किए जाने को लेकर दबाव बनाना उनके साथ अन्याय हैं और दुकानें खोलकर व्यापारी बंधुओं ने अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की है.




अन्य सम्बंधित खबरें