news-details

सरायपाली : अतिरिक्त रकम लेकर बेची जा रही शराब.

सरायपाली मदिरा दुकान में अतिरिक्त रकम लेकर शराब बेचने का मामला सामने आया है. cgsandesh  को एक वीडियो भेजा गया है. जिसमे 2 दिन पहले सरायपाली पुलिस 112 का एक कर्मचारी शराब लेने पहुंचता है तो शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा उक्त 112 के कर्मचारी को आम आदमी समझकर गोवा के स्पेसल ब्रांड के लिए 30 से 50 रु के अतिरिक्त रकम का मांग किया जाता है.

नाम नही छापने के शर्त पर बताया गया कि शराब दुकान में गोवा के स्पेसल ब्रांड को आम आदमियों को नही दिया जा रहा है. बताया गया कि कोई उक्त ब्रांड का शराब मांगते है तो उससे 30 से 50 रु अतिरिक्त मांग किया जाता है

बताया गया कि बाहर से लगाए गए कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगो को दबंगई के साथ ओभर रेट में शराब बेचा जा रहा है जिसका विरोध स्थानीय नेता लोग कर रहे है. वहीं पहले से ही शराब में अतिरिक्त भार बढ़ा दिया गया था. ऐसे शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा तय से अधिक मूल्य का मांग करना एक तरह की अवैध वसूली है.

वहीं DEO महासमुंद से संपर्क करने पर उक्त वीडियो को देखवाने और जांच करवाने की बात कही है.




अन्य सम्बंधित खबरें