news-details

लॉकडाउन का उलंघन करने पर 4 दुकानें हुई सील

कोविड-19 महामारी से सुरक्षा तथा बचाव को लेकर राज्य के कई जिलों सहित महासमुन्द जिले को लॉकडाउन करते हुए धारा 144 लागू किया गया है. जिसका अधिकतर लोग पालन करते हुए शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे है.

वहीं कुछ लोगों द्वारा इसका पालन नहीं करते हुए बिना कारण सड़को पर घुमते फिरते हुए वायरस को फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसके ऊपर समय-समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी किया जाता है. इस बार महासमुंद जिले में पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाई है. आज सुबह बसना तहसीलदार ललिता भगत, नायाब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व राजस्व टीम ने 4 किराना दुकानों को सील किया है.

आज सुबह भंवरपुर क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले तहसीलदार व उनकी टीम ने बसना अंचल के अनेक गांव में दस्तक दी. जिस दौरान दुकान खुला पाये जाने से भंवरपुर किराना दुकान के संचालक कृष्ण कुमार सिदार, ग्राम कर्राभौना से धनेश खूटे, ग्राम पठियापाली से श्याम लाल, ग्राम धनापाली गुलाब अग्रवाल के किराना दुकान इन कुल 4 दुकानों को सील किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें