news-details

आदिवासी महिलाओं के आवेदन पर 5 दिवस के भीतर कार्रवाई नही की गई तो आदिवासी समाज पुलिस चौकी का घेराव...छत्तीसगढ़ की इस जिले की है घटना..पढ़िए पूरी खबर क्या है...

जशपुर:- माह भर पहले जमीन में लगे हुए फसल को मवेशियों से चराने को लेकर जिले के सोनकयारी पूलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गीधा में आदिवासी महिलाओं के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट के मामले में विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।ग्राम सभा मे पूरे गाँव के लोगों के साथ मार खाने वाली महिलाएं भी मौजूद थी।ग्रामसभा के सभापति की मौजूदगी में जब पीड़ित महिलाओं से बयान लिया गया तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि गांव के ही कुछ अहीर समाज के लोगों के द्वारा कई सालों से उनके फसल की चराई कराई जाती रही है।

बीते माह जब पीड़ित महिलाओ ने एकजुट होकर मवेशियों को भगाना शुरू किया तो आरोपी लोग भी एकजुट होकर आ गए और महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया और काफी पिटाई कर दी ।उससे ज्यादा बड़ी बात ये कि इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी सोनकयारी में की गई फिर भी पुलिस ने इनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं किया इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने कलेक्टर को भी घटना की लिखित शिकायत की लेकिन कलेक्टर द्वारा भी इनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

इनके बयान लेने के बाद ग्राम सभा मे फैसला लिया गया है कि अगर इन महिलाओं के आवेदन पर 5 दिवस के भीतर कार्रवाई नही की गई तो आदिवासी समाज सोनकयारी चौकी का घेराव करेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें