news-details

सांसद चुन्नीलाल साहू बतलाये किसानों को बोनस देने के पक्ष में है या नही ;- जफर उल्ला

महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू की सराईपाली प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

महासमुंद लोकसभा आईटी सेल अध्यक्ष जफर उल्ला ने कहा कि आज किसानों को विकल्प कि नही किसानों की उपज की अच्छी कीमत अच्छे एमएसपी की जरूरत है जोकि बिल पर इसका कहीं भी उल्लेख नजर नहीं आता तो किस तरह किसान अन्नदाता इस बिल पर भरोसा करें!

सांसद चुन्नीलाल साहू जी लोकसभा सदन की बात करते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा 15 साल की बीजेपी शासन में छत्तीसगढ़ के किसानों को इक्कीस सौ समर्थन मूल्य 300 बोनस का वादा किया था वह क्यों किसानों को नहीं दिया जुमलेबाजी धोखेबाजी किसानों के साथ किया गया क्या इसका कोई जवाब है!

ज़फ़र उल्ला ने कहा कि आज 20 क्विंटल की याद अब क्यो आई 15वर्षो से छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार रही तब क्यो नही 20क्विंटल के लिए आवाज उठाये छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसान हित में कई अहम फैसले लिए कर्जा माफी और 2500 धान की कीमत दी जब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से धान खरीदने को मना किया तब कहां थे सांसद चुन्नी लाल साहू जी तब क्यों नहीं वो किसानों के हक की आवाज बनकर केंद्र सरकार को किसानों को देने वाला 2500 के समर्थन में खड़े हुए आज किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को खत्म करने का काम किया जा रहा किसानो को मजबूर किया जा रहा की वो उद्योगपतियो के कठपुतली बन जाए ज़फ़र उल्ला ने कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू जी जरूर बताये की किसानों के उपज पर किसी तरहा की खामी न निकाले खरीदार ओर किसानों को मजबूर न करे ओने पोने दाम में बेचने के लिए।।

आईटी सेल अध्यक्ष जफर उल्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्जा काफी के बाद किसानों की तादाद बडी है नए किसानों ने अपना पंजीयन कराया है ऐसे समय में केंद्र सरकार ने 60 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का फैसला ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है जबकि राज्य में 1 करोड़ 40 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान की पैदावार होने का अनुमान है ।





अन्य सम्बंधित खबरें