news-details

उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, ट्वीट कर दिया करारा जवाब

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग एक बार फिर से शुरू हो गई और दोनों दशहरे के दिन से ही एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। दरअसल, रविवार को दशहरा भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि-'मुंबई पीओके है, यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं। वे कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं। वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं। गांजे के खेत आपके राज्य में है, महाराष्ट्र में नहीं। वहीं उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद से कंगना सोशल मीडिया पर लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर महाराष्ट्र सीएम को आड़े हाथों ले रही हैं।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा-'मुख्यमंत्री आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं। हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है, यहां सबसे अधिक संख्या में मंदिर भी है और अपराध रेट शून्य है। हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है, यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी की उपज होती है, यहां कुछ भी उगा सकते हैं।'

अपने इस ट्वीट के बाद कंगना ने एक बाद एक कई ट्वीट किए और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा-'आपको खुद को मुख्यमंत्री कहते हुए शर्म आनी चाहिए। लोक सेवक होते हुए आप छोटी-छोटी लड़ाइयों में उलझे हैं। ताकत का इस्तेमाल ऐसे लोगों को अपमानित करने, नुकसान पहुंचाने और आतंकित करने के लिए कर रहे हैं, जो आपसे इत्तेफाक नहीं रखते। आप इस कुर्सी के लायक नहीं हैं, जिसे गंदी राजनीति से हासिल किया है। शर्मनाक।'

कंगना ने आगे लिखा कि-'मैं एक मुख्यमंत्री द्वारा तंग करने से इतनी व्याकुल हूं कि पहले ट्वीट में टाइपो इरर कर दी। यह, हिमाचल में कोई अपराध नहीं, होना चाहिए। हां, फिर से स्पष्ट हुए हिमाचल प्रदेश में गरीब और बहुत अमीर लोग नहीं हैं। अपराध भी नहीं है। यह दयालु और मासूम लोगों वाली आध्यात्मिक जगह है।'

कंगना ने आगे लिखा-'एक मुख्यमंत्री को देखिए कि वह किस तरह देश को बांट रहा है, किसने उन्हें महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया? वह केवल जनसेवक हैं, उनसे पहले वहां कोई और था और जल्द ही वह बाहर होंगे और कोई और राज्य की सेवा के लिए आएगा। वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे महाराष्ट्र उनका है।'


कंगना ने ट्वीट किया-'ठीक जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय की है, ठीक वैसे ही मुंबई जो मौके देती है वह हम सभी से संबंधित है। ये दोनों ही मेरे घर हैं। उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए। आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन हैं।'

इसके बाद कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'राउत ने मुझे हरामखोर कहा था, अब उद्धव ने मुझे नमक-हराम कहा है। वो दावा कर रहे हैं कि मुझे मेरे राज्य में खाना नहीं मिलता, अगर मुंबई मुझे शरण नहीं देती। आपको शर्म आनी चाहिए, मैं आपके बेटे की उम्र की हूं। अपने दम पर बनी महिला के बारे में आप ऐसे बोलते हैं। मुख्यमंत्री आप नेपोटिज्म का सबसे खराब प्रोडक्ट हैं।'

कंगना ने ट्वीट किया-'मुख्यमंत्री, मैं आपकी तरह अपने पिता की ताकत और सम्पदा के नशे में नहीं हूं। अगर मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बनना चाहती तो हिमाचल में ही रहती। मैं एक जाने-माने परिवार से आती हूं। मैं उनकी संपत्ति और सहारे पर जिंदा नहीं रहना चाहती थी। कुछ लोगों में आत्म-सम्मान होता है और अपनी कीमत पता होती है।'

इसके बाद कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी। इसके साथ ही कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से किए जाने वाले बयान पर सफाई भी पेश की है। इस वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा-'महाराष्ट्र सरकार को संदेश।'

वीडियो में कंगना ने कहा-'चीफ मिनिस्टर आप मुझसे बहुत नाराज हुए थे, जब मुंबई में मुझे धमकाने के बाद मैंने वहां की तुलना पीओके से की थी, क्योंकि वहां पर आजाद कश्मीर के नारे लगे थे। आपकी सोनिया सेना ने उसे डिफेंड किया था, इसलिए मैंने पीओके से तुलना की। कल आपने अपने भाषण में भारतवर्ष की तुलना पाकिस्तान से की, अब वो संविधान वाले नहीं आएंगे।' सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बेबाकी से अपनी बात रखी थी। उसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे से उनकी जुबानी जंग शुरू हुई थी जो अब तक जारी है।






अन्य सम्बंधित खबरें