news-details

बालसी से भंवरपुर मार्ग के निर्माण से लोगो को मिली राहत.

सराईपाली बालसी से भंवरपुर रोड तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. ग्राम पंचायत बालसी से भंवरपुर रोड़ अस्पताल तक कच्ची सड़क के पक्की सड़क बन जाने से अस्पताल पहुंचने में इस अंचल के लोगों के लिए सुगम हो गया है. बालसी से लेकर सागरपाली, लंबर एवं आंवलाचक्का तक के मरीजों और जरूरत मंदों को अस्पताल पहुंचना आसान हो जाएगा उनको सरायपली के तरफ से घूम कर जाने की आवश्यकता अब नही है.

इस क्षेत्र में एक निजी कॉलेज रामचंडी माहाविघालय एवं निजी स्कूल प्रतिभा पब्लिक के खुल जाने से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का आवागमन भी इस मार्ग पर होता है. सराईपाली वाटिका एवं अस्पताल के साथ-साथ कई ग्रामों के सम्पर्क की दुरी कम हो गई है.

इस मार्ग से कई छात्र/छात्राएं कॉलेज एवं हायर सेकण्डरी कन्याएं पढऩे जाती है. जिन्हे मुख्य मार्ग से होकर बीटीआई तक जाना पड़ता है. इतना ही नहीं उक्त मार्ग के बन जाने से लुकापारा हर्राटार आदि गांवो की दुरी भी कम हो जाएगी. जिसके लिए उन्हे पांच से सात किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना होता था. अब पक्की सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगो मे हर्ष है.






अन्य सम्बंधित खबरें