news-details

115 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब जप्त.

सरायपाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम झालपाली के बालाराम नागवंशी नामक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने वास्ते झोरखीनाला पीकन नागवंशी के खेत के पास अधिक मात्रा में महुआ शराब छुपाकर रखा है. पुलिस ने बताया कि मुखबीर के बताये स्थान ग्राम झालपाली पहुंचकर झोरखीनाला पीकन नागवंशी के खेत के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसे पुछताछ करने से अपना नाम बालाराम नागवंशी ग्राम झालपाली निवासी बताया तथा अवैध रूप से शराब रखना कबूल करते हुए झाड़ घांसपुस में छुपाकर रखे छोटे बड़े 8 प्लास्टिक जरिकेन बरामद किया गया.

जिसके अंदर हाथभट्ठी से निर्मित महुआ शराब था। आरोपी बालाराम नागवंशी के कब्जे से 20 लीटर क्षमता वाली सफेद प्लास्टिक जरिकेन में 20 लीटर ,15 लीटर क्षमता वाली पीले 06 जरिकेन में 90 लीटर एवं 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कुल शराब 115 लीटर किमती 23000 रूपये का रखा मिला. आरोपी बालाराम नागवंशी का कृत्य धारा 34(2) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें