news-details

डिग्री कॉलेज NSUI ने तैयार किया अपना ब्लॉग , मिथिलेश बर्मन बने ब्लॉग संचालक...

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष उस्मान बेग व विधानसभा अध्यक्ष आरीफ हुसैन के निर्देशानुसार अनुसार डिग्री कॉलेज एनएसयूआई ने अपना स्वयं के ब्लॉग की शुरूवात की हैं इस ब्लॉग में डिग्री कॉलेज के अध्ययन सबंधी सारे जानकारी स्टूडेंट्स को चुटकियों में मिल जाएंगे जैसे टाइम टेबल व यूनिवर्सिटी से आया कोई नोटिफिकेशन हो य कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी किया कोई दिशा निर्देश , इसके अलावा इस ब्लॉग में स्टूडेंट्स अपने समस्याओं को लेकर सवाल भी पूछ सकते हैं

इस ब्लॉग का संचालक डिग्री कॉलेज छात्र नेता मिथिलेश बर्मन को बनाया गया है व आने वाले दिनों में परिस्थिती के हिसाब से इस ब्लॉग के फीचर्स में बढ़ोतरी भी की जाएगी फिलहाल अभी ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका अगले एक से दो दिन में डिग्री कॉलेज की शिक्षा समंधी हर जानकारी छात्रों को एक क्लिक में मिलनी शुरू हो जाएगी इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे जिसमे छात्र अपनी समस्याओं को लेकर सीधा सवाल कॉलेज के छात्र नेताओ से कर सकेंगे। ब्लॉग के संचालक व एनएसयूआई छात्र नेता मिथिलेश बर्मन का कहना है कि स्टूडेंट्स को सभी चीजों के नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश मिल जाते है लेकिन स्टूडेंट्स के जहन में नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश मिलने के बाद भी कई सवाल रहते हैं की आगे की प्रक्रिया क्या होगी हमे कहां जाना पड़ेगा किस तरह से हम विभिन्न चीज़ो के फॉर्म भरेंगे व कहा जमा करेगें , इस तरह के कई सवाल स्टूडेंट्स के जहन में उठते रहते हैं जिनके सवालों और समस्याओं को दूर करने के लिए एनएसयूआई ने यह ब्लॉग बनाया है। मिथिलेश बर्मन ने आगे कहा कि अगर यह ब्लॉग कामयाब रहता है तो आने वाले दिनों में बेहद शानदार वेबसाई डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के हित के लिए बनाई जाएगी।

एनएसयूआई ने अपने ब्लॉग का नाम nsuidegreecollege.blogspot.com रखा हैं




अन्य सम्बंधित खबरें