news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21 नवंबर से 4 दिसंबर 2020) के संबंध में विशेष मीटिंग रखा गया.

सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में आज दिनांक 23  नवंबर 2020 को बीएमओ डॉ. नारायण साहू, बीपीएम शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,  सेक्टर प्रभारी एवं मितानिन कार्यक्रम से विकासखंड समन्वयक का मीटिंग लिया गया.

जिसमें पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक मनाया जाएगा. जिसके तहत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के द्वारा लक्ष्य दंपतियों से संपर्क करके गांव में मोर मितान मोर संगवारी चौपाल लगाकर आम जनता को पुरुष नसबंदी के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाएगा, एवं पुरुष नसबंदी हेतु समझाइश दिया जाएगा.

इसके साथ ही दीवारों में नारे लेखन व सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता पैदा करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही घर प्रसव के कारणों की समीक्षा,  वीएचएसएनडी सत्र में आरसीएच रजिस्टर में एंट्री व गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच की सुविधा हेतु टेबल, पर्दा कपड़ा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, पल्स पोलियो कार्यक्रम 17 जनवरी 2021 के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार करने,  शिशु मृत्यु व मातृ मृत्यु ऑडिट रिपोर्ट समय पर जमा करने,  कोविड-19 टेस्ट का प्रतिदिन लक्ष्य को पूरा करने,  1 दिसंबर 2020 को विश्व एड्स दिवस मनाने हेतु निर्देश दिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें