news-details

आधार पर एड्रेस अपडेट करना हुआ बेहद आसान, mAadhaar App से झटपट हो जाएगा काम

आधार कार्ड (Aadhaar) बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. इसमें कार्डधारक की सारी जानकारी होती है. आधार में बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक रिकॉर्ड भी होता है. आधार से संबंधित किसी भी शिकायत या संशोधन के लिए दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

mAadhaar App का उपयोग
यूआईडीएआई (UIDAI) आधार कार्ड धारक डिजिटल माध्यम से भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar App) का उपयोग करना होगा.

mAadhaar App की सुविधाएं

1. mAadhaar App के लिए आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

2. आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

3. आधार रिप्रिंट के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.

4. आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं.

5. एड्रेस अपडेशन.

6. ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड.

7. स्कैन क्यूआर कोड.

8. वेरिफाई आधार.

9. आधार लॉकिंग, बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग.

10. ओटीपी जेनरेशन.

11. प्रोफाइल अपडेट.

12. क्यूआर कोड शेयरिंग.

ऐसे करें डाउनलोड

mAadhaar App Android के गूगल प्ले (Google play) के साथ ios के ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप में कई भाषाओं का ऑप्शन है यानी कि आप अलग-अलग भाषाओं में ऐप चला सकते हैं. ऐप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ही डेवलेप किया है.

एक ऐप में रख सकते हैं इतनी प्रोफाइल

अगर आपका मोबाइल नंबर परिवार के किसी दूसरे सदस्य के आधार कार्ड से अटैच है तो आप अपने स्मार्टफोन में 3 आधार प्रोफाइल्स को एक साथ रख सकते हैं. आपको ऐप डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि फोन में वही सिम पड़ी हो जो नंबर आपके आधार से लिंक है.




अन्य सम्बंधित खबरें