news-details

हिमाचल: भीषण आग से पूरा गांव जलकर खाक, एक दर्जन से ज्यादा परिवार हुए बेघर

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के एक गांव में भीषण आग लगने से पूरा गांव जलकर खाक हो गया. रोहड़ू तहसील के लोअरकोटी क्षेत्र के बागी गांव में शुक्रवार देरशाम आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि लगभग पूरा गांव जलकर खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार आग से करीब एक दर्जन से ज्यादा घर जल गए हैं. वहीं इस भीषण अग्निकांड में 12 से 13 परिवार बेघर हुए हैं. हालांकि आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हुई. ताजा जानकारी के मुताबिक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस अग्निकांड में 13 मकान पूर्णतः व 04 मकान आंशिक रूप से जल चुके हैं. फिलहाल अच्छी खबर ये है कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया है व स्थानीय प्रशासन SDM रोहड़ू के नेतृत्व में मोके पर उपस्थित हैं. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है व प्रभावित परिवारों को राहत राशि व अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम रोहड़ू (SDM Rohru) बाबू राम शर्मा और डीएसपी सुनील नेगी ने भी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया है. प्रशासन द्वारा बेघर हुए लोगों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें