news-details

सरायपाली में कोविड-19 टीकाकरण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में दिनांक 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीका करण का कार्य प्रारंभँ किया गया है शुरुआती दिनों में टीकाकरण की गति कम था परंतु कोविड-19 टीकाकरण कार्य प्रभारी खंड  चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू, बीपीएम शीतल सिंह,  खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी   टी आर धृतलहरे , बीडीएम भेषज साहू व कंट्रोल रूम प्रभारी विजय पटेल के प्रयासों से दिनांक 25 जनवरी 2021 तक सरायपाली में 338 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है कोविड-19 मे दर्ज लाभार्थियों को व्यक्तिगत संपर्क करके टीकाकरण हेतु बुलाया जा रहा है एवं विकास खंड में अभी तक एक भी व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगाने के बाद किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है अभी भी स्वास्थ्य कर्मचारी टीका लगाने हेतु उत्साहित एवं अपने बारी के इंतजार में है एवं जिला टीकाकरण अधिकारी महासमुंद से प्राप्त निर्देश के अनुसार अभी सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटसेंदरी के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को ही टीका लगाया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें