news-details

कॉलेज का लड़कियों को Letter, वेलेंटाइन डे तक बना लो एक ब्वॉयफ्रेंड! जानें क्या है माजरा

सोशल मीडिया सूचना का ऐसा माध्यम बन चुका है जहां कई बार ऐसे पोस्ट वायरल होने लगते हैं, जिनके सही होने पर सवालिया निशान लगे होते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट बुधवार को वायरल होने लगी, जिसमें कथित तौर पर एक नामी कॉलेज की ओर से छात्राओं को अजीबोगरीब मैसेज देने की बात कही गई. हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि ये पोस्ट फेक है और कॉलेज ने ऐसा कोई मैसेज नहीं दिया है.

क्या है वायरल मैसेज

वायरल मैसेज आगरा, उत्तर प्रदेश के सेंट जोंस कॉलेज का बताया जा रहा है. इसमें बकायदा एक लैटर शेयर किया जा रहा है जिसमें कहा गया है.

‘कॉलेज कैंपस में किसी भी लड़की को अकेले प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खींचवाए लेटेस्ट फोटो दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा. ‘केवल प्यार बांटिए’


मैसेज में कहा गया है कि ये तैयारी कॉलेज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के लिए कर रहा है.

अब कॉलेज प्रशासन की ओर से अब इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया है. कॉलेज ने कहा है कि वायरल मैसेज में जिस प्रोफेसर के नाम से ये आदेश दिया गया है, उस नाम का प्रोफेसर कॉलेज में है ही नहीं. जो पत्र वायरल हो रहा है, वह पत्र पूरी तरह फर्जी है.

कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से कहा गया है कि जिसने भी ये काम किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.






अन्य सम्बंधित खबरें