news-details

सिटी डिस्पेंसरी सरायपाली में नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल द्वारा सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया

आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के सिटी डिस्पेंसरी में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल, महेंद्र बाघ व गोपाल अग्रवाल के द्वारा यहां कार्यरत स्टाफ नर्स प्रगति शर्मा के सुपुत्री प्रियांशी 4 वर्ष को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया गया इस कार्यक्रम में विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक डोल चंद पटेल, रंजन बारिक, अनुपा दास,मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ज्ञातव्य हो कि विकासखंड सरायपाली मे पल्स पोलियो अभियान हेतु 244 पल्स पोलियो बूथ बनाया गया है जिसमें 0 से 5 वर्ष के 21085 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है चूंकि यह कार्यक्रम 3 दिन तक लगातार चलाया जाता है जिसके तहत प्रथम दिवस बूथ स्तर पर व दूसरे तीसरे दिन घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जाता है । आज प्रथम दिवस 16408     बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया गया जो कि लक्ष्य का 78℅ प्रतिशत है.




अन्य सम्बंधित खबरें