news-details

सरायपाली : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी 07 दिवस के भीतर गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम टेंगनपाली में मिले शव के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।

आपको बता दें कि 24 जनवरी को ग्राम टेंगनापाली में फायनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी  शमशेर अली उम्र (34) का शव बरामद हुआ था। लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया था। और मामले में 7 दिन के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि रविन्द्र भुदुली उम्र 31 वर्ष ने भाईक्रो फायनेंस शाखा सरायपाली द्वारा गुम इसान दर्ज करवाया था, जिसमे शमशेर अली के 23 जनवरी से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

इसके बाद उसके अगले दिन चौकी बलौदा थाना सरायपाली में ग्राम कसडोल नर्सरी प्लांट के पास शमशेर अली का शव जंगल मे पाया गया।

इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पाया गया कि गजाधघर साहू पिता
प्रहलाद साहू द्वारा पैसा वसली की बात के कारण शमसीर अली को धारदार हथियार से वार तथा
पत्थर से वार कर हत्या कर दिया है व फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बना कर फरार आरोपी का तलाश किया जा रहा था जिसे मुखबीर की निशानदेही पर घटना से 07 दिवस के अंदर उड़िसा में दबीश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा हत्या करना स्वीकार करने से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें