news-details

कोविड-19 टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का पंचम मीटिंग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )सरायपाली बीएस मरकाम की अध्यक्षता में लिया गया

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी एस मरकाम की अध्यक्षता में सरायपाली बसना ब्लॉक के संस्था प्रमुखों का मीटिंग लिया गया है जिसमें कोविड 19 टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन एवं शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य पूरा करने हेतु कार्य योजना के संबंध में चर्चा किया गया विदित हो कि समुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली के दो काउंटर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोष गांव में कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है प्रतिदिन प्रति टीकाकरण केंद्र 100 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है परंतु हितग्राहियों के द्वारा गलत व पुराना मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल में दर्ज कराने के कारण टीका हेतु संपर्क नहीं हो पाता है अभी वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग ,राजस्व, पुलिस व जनपद पंचायत कर्मचारी एवं अधिकारियों को टीका लगाया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया है कोविन पोर्टल में दर्ज सभी हितग्राहियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे

इस मीटिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर स्निग्धा तिवारी, बीएमओ डॉक्टर जेपी प्रधान, डॉक्टर नारायण साहू, बीपीएम शीतल सिंह , डोल चंद नायक ,बी ई टी ओ एस एल सिदार, सीडीपीओ जी आर नारंग ,बी ई ओ आई पी कश्यप, एबी ई ओ लोकेश्वर सिंह कंवर, सुपरवाइजर दीक्षा बारिक इत्यादि उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे द्वारा दिया गया




अन्य सम्बंधित खबरें