news-details

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और किसानों से उनकी खेती छीनने का कानून बनाती है - हरदीप सिंह रैना

तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में महासमुंद बेलसोंडा से कलेक्टर ऑफिस तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह तथा खलारी विधायक द्वारकाधीश यादव के नेतृत्व में 10 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा किसानों के समर्थन में तथा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में निकालकर ज्ञापन महासमुंद कलेक्टर को सौंपा गया,किसानों के समर्थन में तथा महंगाई के विरोध में निकाली गई इस पदयात्रा में सराईपाली से भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामनारायण आदित्य ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च में शामिल हुए, सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने बताया कि केंद्र सरकार असंवेदनशील हो गई है

अहंकार में डूबी हुई सरकार किसानों की मांगों को सिर्फ अपने हठ के लिए नहीं मान रही है, ढाई सौ से अधिक किसान अपनी जान किसान आंदोलन के दौरान गवा चुके हैं लेकिन सरकार है कि उसे कुछ दिखाई और सुनाई ही नहीं दे रहा तीनों कृषि कानून के जरिए किसान को और कमजोर और गरीब बनाने तथा पूंजी पतियों को और मालामाल करने की नीति सरकार अपना रही है नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने कहा की एक और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और दूसरी ओर किसानों से उनकी खेती छीनने के कानून बना रही है निश्चित तौर पर देश का किसान सरकार के काले कानून को पूरी तरह समझ चुका है और 85 दिनों से आंदोलनरत है आज यह पदयात्रा किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि है तथा किसान आंदोलन का समर्थन है साथ ही साथ महंगाई की बात करके सत्ता में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि रोक पाने में अपनी असफलता को छुपाने हेतु बहाने तलाश रहे हैं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आम जन के मन में भारी आक्रोश है जो आने वाले समय में इस सरकार के पतन का कारण बनेगा सराईपाली शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामनारायण आदित्य ने सराईपाली से पदयात्रा में महासमुंद पहुंचे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया !




अन्य सम्बंधित खबरें