news-details

आंगनबाड़ी में गर्भवती माताएं व कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन मेन्यू के आधार पर ताजा एवं गर्म भोजन वितरण के निर्देश...

कलेक्टर भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केशरी मार्गदर्शन में आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के आरोग्यम सभाकक्ष में स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में दिनचर्या एवं खान-पान पर चर्चा की गई। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल स्वच्छता, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन तथा समिति के सभापति यशोमति सिदार द्वारा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

सभापति  यशोमति सिदार द्वारा सभी ब्लॉकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरओ एवं शीतल पेय जल की उपलब्धता कराने तथा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये रिक्त पद पर भर्ती करने का प्रस्ताव रखा गया। किरोड़ीमल नगर में आयुर्वेद चिकित्सा एवं भवन तथा हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से इलाज के बारे में भी चर्चा की गई। कोरोना टीकाकरण टीकाकृत अधिकारी /कर्मचारी की जानकारी ली गई।

समस्त ब्लॉकों के निर्माण रहित व जर्जर भवनों की जानकारी ली गई। इन्हें जल्द पूर्ण कराने के लिये प्रस्ताव पारित कराने के लिये कहा गया। आंगनबाड़ी में गर्भवती माताएं व कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन मेन्यू के आधार पर ताजा एवं गर्म भोजन वितरण करने के लिये कहा गया। बैठक में समिति के अन्य सदस्य आकाश मिश्रा, पुनीता पटेल, वैजन्ती पटेल व उनके प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय सिंह, आयुर्वेद आधकारी डॉ.जी.एस.पटेल उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें