news-details

सराईपाली : नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल तथा नगर पालिका प्रशासन उदासीन, 8 महीने से नही हुई सामान्य सभा की बैठक, नाराज रैना सभापति के पद से देंगे इस्तीफा

नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक को लेकर सराईपाली नगर पालिका में चुने हुए पार्षदों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है नगर पालिका में 8 माह पूर्व 23 जुलाई 2020 को अंतिम बैठक हुई थी उसके बाद से अब तक सामान्य सभा की बैठक नगर पालिका परिषद सराईपाली में नहीं हुई है इसे लेकर कांग्रेस के पार्षद एवं नगरपालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना 10 जनवरी को एक दिवसीय भूख हड़ताल भी कर चुके हैं परंतु फिर भी बैठक हेतु कोई पहल ना प्रशासन कर रहा है नहीं नगरपालिका के सत्ता में काबिज नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल कर रहे हैं सराईपाली के वार्ड क्रमांक 08 से पार्षद हरदीप सिंह रैना ने सामान्य सभा की बैठक आहूत ना किए जाने के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनहित को लेकर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल तथा नगर पालिका प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है पिछले 8 महीने से सामान्य सभा की बैठक ना होना इनकी जनहित के प्रति तथा नगर के विकास के प्रति उदासीनता को उजागर करता है सामान्य सभा की बैठक न होने से आमजन प्रभावित हो रहे हैं विभिन्न पेंशन योजना के तहत जिन लोगों ने लाभ पाने हेतु आवेदन किया है वह वंचित हो रहे हैं तथा निगोहा माताओं बहनों को जो परिवार सहायता राशि की मदद मिलती है उसमें देरी हो रही है नामांतरण के मामले लंबित हैं, नगर विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सामान्य सभा की बैठक न होने से अवरुद्ध है सामान्य सभा की बैठक एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर 3 महीने में एक बार होना आवश्यक है लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका प्रशासन सामान्य सभा की बैठक क्यों नहीं करा रहा यह बड़ा सवाल है ?

वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हरदीप सिंह रैना ने कहा कि हमने बड़ी उम्मीदों के साथ अमृतलाल पटेल को नगर पालिका अध्यक्ष चुना था लेकिन वे अध्यक्ष बनने के बाद जनता के लिए काम करने के बजाए अपने खुद के ओर अपने दो तीन साथियों के हितों के लिए काम कर रहे हैं जिससे आमजन में गलत संदेश जा रहा है ऐसे में मेरे लिए पी आई सी का सदस्य बने रहना अब मुमकिन नहीं है सामान्य सभा की बैठक होने पर मेरे द्वारा सभापति के पद से इस्तीफा दे दिया जाएगा वार्ड क्रमांक 08 की जनता ने मुझे पार्षद चुन कर भेजा है मैं पार्षद के रूप में वार्ड 8 की जनता के लिए काम करता रहूंगा , सभापति पद से इस्तीफा देने का फैसला अचानक नहीं है काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला मेरे द्वारा लिया गया है सामान्य सभा की बैठक अगर अब तक हुई होती तो मेरा इस्तीफा हो चुका होता.




अन्य सम्बंधित खबरें