news-details

सरायपाली : आम आदमी पार्टी द्वारा पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दामों का विरोध

1 मार्च को सरायपाली में आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल , डीजल व घरेलू गैस के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में प्रदेश, जिला तथा विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया तथा सरायपाली थाना में माननिय राष्ट्रपति जी के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

राष्ट्रपति जी नाम ज्ञापन में जनता की ओर से आम आदमी पार्टी पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के लगातार बढ़ते दाम पर चिंता व्यक्त की है जो देश के लिए चिंता का विषय है। ये सीधे सीधे जनता के जेब पर केन्द्र सरकार डाका डालने का काम कर रही है जिसका असर सब्जी,अनाज के साथ साथ दैनिक उपयोग की चीजें मंहगी होती जा रही है।2014 में जब पहली बार जब पी एम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी तब पेट्रोल पर एस्साईज ड्यूटी 9.48 रु प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रु थी। मोदी सरकार ने नवंबर2014 से जनवरी 2016 के बीच पेट्रोल और डीजल पर 9 बार एक्साईज डृयूटी बढ़ाई,इन 15 महिनों में पेट्रोल पर एस्साईज ड्यूटी बढाकर 11.77 रु प्रति लीटर और डीजल पर13.47 रु प्रति लीटर करने से सरकार को वित्त वर्ष 2016-2017 दो गुना राजस्व यानी 2,42,000 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जबकि वित्त वर्ष 2014-2015 में 99,000 करोड़ रुपए था।


सरकार ने अक्टूबर 2017 में एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके एक साल बाद एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए की और कटौती की गई लेकिन इसके बाद सरकार ने जुलाई 2019 में एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी इसके बाद मार्च 2020 दुबारा दोनों ईंधनों के लिए एक्साइज ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इसके बाद मई माह में सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 रुपए प्रति लीटर की रिकार्ड वृद्धि की है।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर क्रम से एक नजर
28/12/14-रुपये 62.90       रूपए 55.86
28/12/19-- रुपए 75.48
रुपए 73.09
16/02/21-- रुपए 87.53
रुपए 85.99
वर्तमान- रुपए 90.66
रुपए 89.27

आम आदमी पार्टी इस चार्ट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया ह कि एक्साइज ड्यूटी केन्द्र सरकार लगाती है और वैट राज्य सरकार लगाती है इस प्रकार दोनों ही सरकार जनता को लूट रही है। जनता की ओर से आम आदमी पार्टी इसका खुलकर विरोध करती है तथा पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग करती है

आज के इस विरोध कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रुप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वदुद आलम,प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती दुर्गा झा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष मुरारी प्रधान, विधानसभा अध्यक्ष आशिक हुसैन, आंदोलन समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह भारद्वाज,नितेश सांवली, कोमल पटेल,सुजित बंसल,कलीम मोहम्मद,गौतम भोई,मोहम्मद जावेद,बिम्बाधर साहू, दीनेश शर्मा,नारायण बरिहा, दीनबंधु चन्द्रवंशी, विनोद कुमार साहू, त्रिलोचन पटेल,प्रवीण सतपथी, शब्बीर हुसैन आदि थे।




अन्य सम्बंधित खबरें