news-details

सरायपाली : प्रथम दिवस पर कुल 100 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया.

आज 2 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरायपाली में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया गया.

टीकाकरण का शुभारंभ ग्राम प्रेतनडीह के 60 वर्षीय जनकलाल बारिक पिता जदुमणि बारिक से किया गया, जो मिडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर स्वप्रेरित होकर टीकाकरण के लिए पहुंचे थे.

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली बी.एस. मरकाम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण साहू, बी.पी.एम. शीतल सिंह मौजूद थे.

शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन द्वारा सूची बनाने तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं. नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगर अधिकारी खीर सागर द्वारा प्रत्येक वार्ड में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाया गया. तथा व्यक्तिगत तौर पर सभी जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया.

बताया गया कि टीकाकरण  हेतु हितग्राही को अपना आधारकार्ड के साथ वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक प्रमाण पत्र लाना होगा. प्रथम दिवस कुल 100 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया. जिसमे किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई.

इस टीकाकरण कार्यक्रम से सरोज ध्रुव, हेमिन ध्रुव, प्रगति शर्मा, प्रहल्लाद कन्धेर, योगेश प्रजापति, मुकेश पटेल, डोलचंद पटेल, विजय पटेल, भेषज साहू, उमेश डडसेना, एन. जेकब, मितानिन सुरेंद्री चौहान, सईदा बेगम, आरक्षक कर्णरथी प्रधान तथा मनीष भोई का सराहनीय योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें