news-details

सांसद चुन्नीलाल साहू ने लगाया जनदर्शन समस्या लेकर पहुंचे लोग

महासमुंद के लोकसभा सदस्य चुन्नीलाल साहू द्वारा जनता दरबार लगाकर महासमुंद के जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। और संबंधित अधिकारियों को समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दे रहे हैं इस दौरान छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग, वेतनमान सहित अन्य समस्याओं को लेकर सांसद चुन्नीलाल के पास पहुंचे वही माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे भी अपने क्षेत्र वासियों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन सौंपा, ग्राम पंचायत जामली के सरपंच व पंच गण ने भी जनता दरबार पहुंचकर सांसद को अपने समस्याओं से अवगत कराएं जामली के सरपंच ने सांसद निधि से सीसी रोड सामुदायिक भवन आदि की मांग की जिस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने जल्द निर्माण करने की आश्वासन दिया है ।

 इस दौरान विभिन्न विषयों को लेकर 30 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर सांसद चुन्नीलाल ने संबंधित अधिकारी को फोन से निर्देश भी दिए जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्या को सुनने के बाद उसे जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया और कहा कि महासमुंद जनता की मूलभूत छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए अब जगह-जगह जाकर जनता दरबार लगाएंगे जिससे जिले की जनता अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकें इस मौके पर सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू सांसद प्रतिनिधि पवन साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें