news-details

संकल्प शिविर के तहत बूथ प्राभारियो का ,चुनाव जीतने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

असम विधान सभा चुनाव तारीख की घोषणा हो चुकी है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है सभी पार्टी के नेता स्टार प्रचारक के रूप में जाकर अपनी अपनी पार्टी के नेतृत्व में लगे है ।
पार्टियों के कार्यकर्ता एंव नेता नए नए रणनीति बना कर मतदाताओं को लुभा रहे है ,प्रदेश कांग्रेश कमेटी छत्तीशगढ़ की टीम भी अभी असम दौरे पर है ,और वहां रोज नए नए रणनीति बनाकर ,पार्टी के प्रचार में लगी है टियोक विधान सभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है , खल्लारी विधान सभा के युवा नेता केजू चक्रधारी ने बताया कि असम में कई वर्षों से छत्तीशगढ़ के लोग निवास रत जो असम के चुनाव के परिणाम को प्रभावित करते है ,इश्लिये हमारी छत्तीशगढ़ कांग्रेस कमेटी की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यहाँ आकर जमीनी स्तर पे कार्य कर रही है ,और लोगो का रुझान भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में दिखाई दे रहा है ,टीम में मुख्य रूप से ,मुख्यमंत्री  के राजनीतिक सलाहकार , विनोद वर्मा ,अटल श्रीवास्तव , विनोद तिवारी ,एंव अन्य साथी शामिल है।




अन्य सम्बंधित खबरें