news-details

मितानिन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया

सरायपाली विकासखंड सरायपाली के अंतर्गत ग्राम छुईपाली व कुटेला में संचालित मितानिन प्रशिक्षण का 25 वां चरण का निरीक्षण बीएमओ डॉ नारायण साहू व बीपीएम शीतल सिंह के द्वारा किया गया सभी मितानिन को राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देते हुए समीक्षा किया गया तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रत्येक ग्राम में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र में सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं हिमोग्लोबिन जांच अनिवार्य रूप कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया

 तथा प्रत्येक माह की 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा द्वितीय व तृतीय त्रैमास व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच किया जा रहा है जिसके लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित कर भेजना है इसी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोषगांव में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के किसी अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण हेतु उपरोक्त आयु वर्ग के नागरिकों को अपने दो आईडी प्रूफ के साथ टीका लगाने हेतु प्रेरित करना है





अन्य सम्बंधित खबरें