news-details

खनिज विभाग की निष्क्रियता व सुस्त प्रशासन से बहुमूूल्य खनिज संपदा,,, माफियाओं के कब्जे में

महासमुंद जिले के बसना सांकरा, परसवानी ,बलदीडीह ,पिथौरा,,और बागबाहरा ,विकासखंड क्षेत्र से कोमाखान खेमड़ा ,बनिया तोरा नर्रा क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है, नदियों से रेत का उत्खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से खनिज माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर दिन के उजाले हो  वा रात के अंधेरे में मशीनों से खुदाई कर हाईवा ट्रक ट्रैक्टर आदि माध्यमों से महासमुंद जिले के साथ पड़ोसी राज्यों में भी रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है ।जैसा कि सभी जानते हैं जोक नदी उड़ीसा से निकलकर छत्तीसगढ़ होकर गुजरती है और जोंक नदी छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख नदियों में से एक है इस वजह से जोक नदी खनिज संपदा का भंडार है जिसे माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खनन कर आसपास के सटे गांव में रेत का डंप कर रख रहे हैं बसना सांकरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जोक नदी में माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर रेत का कारोबार किया जा रहा है सैकड़ों की संख्या में हाईवा और ट्रैक्टर रेत लेकर नेशनल हाईवे और दूसरे सड़क मार्ग से परिवहन किया जा रहा है जिसके वजह से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है अधिक संख्या में वाहन चलने से धूल मिट्टी के गुबार उड़ते हैं जिसके वजह से रोड किनारे बने घर में रहने वाले ग्रामीणों में सांस लेने में भी तकलीफ होती है ।बागबाहरा विकासखंड में खेमडा,कोमाखान ,बनियतोरा, नर्रा ग्राम जोक नदी से सटे हैं जिसके चलते रेत तश्कर इस इलाक़े रेत का अवैध परिवहन से ट्रैक्टर हाईवा आदि से कर रहे हैं ।बागबाहरा विकासखंड में कई जगहों पर अवैध रूप से ईट भट्ठा भी संचालित है

जिसके चलते कृषि लायक उपजाऊ भूमि का भी ह्रास हो रहा है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है खनिज विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को अवैध उत्खनन की जानकारी है लेकिन प्रशासन की सुस्त रवैया से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं खनिज अधिकारी हीरारास भारतद्वाज से इस विषय को लेकर पूछने से बताया कि हमारे विभाग द्वारा कार्यवाही किया जाता है ,जिले में वैध रूप से रायल्टी का ठेका नौ खदानों को लाइसेंस जारी किया गया है जिसमे महासमुंद विकासखंड से से 7 खदान ,बागबाहरा से 1 खदान एंव पिथौरा से 1 खादान को रायल्टी का ठेका दिया गया है जिसमे ,कोमाखान क्षेत्र से खेमडा कोमाखान ,बनियातोरा नर्रा, शामिल नही है ,,जंहा भी अवैध रूप से खनन कार्य और परिवहन हो रहा है उसके खिलाफ हमारे खनिज विभाग एंव राजस्व विभाग ,वनविभाग ,पुलिस विभाग ,की संयुक्त दल गठित कर जांच किया जाएगा और जो भी अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाते है उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई किया जाएगा।।




अन्य सम्बंधित खबरें