news-details

पिथौरा : सकारत्मक ऊर्जा का स्रोत है खेल - खेल से होता है शारीरिक एंव मानसिक विकास आत्माराम

नगर मे आयोजित क्रिकेट लीग मैच के आज का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव एव अध्यक्षता आशीष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलप्रित सिंह खनूजा साहित्यकार प्रवीण प्रवाह पार्षद गण खिरोद्र पटेल तरूण पाडे राजू सिन्हा प्रेम रंजन रौतिया लोकेश ध्रुव आकाश महांती किसान कांग्रेस के संजय सिन्हा काशी राम शर्मा टेकू साहू ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।

बतौर मुख्य अतिथि के आसंदी से नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने कहा की पिथौरा खेल आयोजनों के नाम से प्रदेश में ख्याति प्राप्त है और ऐसे खेल का आयोजन होते रहने चाहिए क्योकि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा का विकास होता है, खेल के मैदान में खिलाड़ी खेल की भावना से खेलकर लोगों को आनंद देते है ।

उन्हें बहुत खुशी होगी कि पिथोरा क्षेत्रों से भी कोई महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी बनकर उभरे।आगे पिथौरा के नगर अध्यक्ष आत्माराम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल से ग्रामीण खिलाड़ियों में निखार बढ़ता है और खेल से स्कूली बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास होता है ,,मेरी शुभकामनाये आप सभी के साथ है आप सभी खेल के उच्चतम शिखर पर पहुचे और पिथौरा क्षेत्र को खेल क्षेत्र मे भी देश के अग्रिम पंक्ति में नाम दर्ज कराएं। इस दौरान मैदान में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिए।




अन्य सम्बंधित खबरें