news-details

दुर्ग में आज लॉकडाउन का पहला दिन, चौक-चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुर्ग जिला में आज से लॉकडाउन की शुरूआत हो गई है। आज 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिले में पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। ऐसे स्थिति में अगर बेवजह कोई से घर से बाहर निकलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौक चौराहों पर पुलिस के जवान लॉकडाउन के अनुपालन के लिए मुस्तैदी के साथ खड़े हैं। पुलिस एवं निगम टीम पूरे शहर भर में घूम-घूम कर यह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवई कर रही है। जिले की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गईं हैं।

दुर्ग पुलिस ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अन्यथा लॉकडाउन का कोई लाभ जनता व समाज को नहीं मिल पाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें