news-details

सड़कें इतनी कमजोर कि आसानी से उखड़ रही डामर.....छत्तीसगढ़ में ठेकेदार कर रहे हैं गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण

छत्तीसगढ़ में ठेकेदार कर रहे हैं गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण पूर्ण होने से पहले डामर उखड़ने व सड़क धंसने की समस्या क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार अपनी मर्जी से नियम और कायदों को ताक पर रखकर गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कर रहे हैं विभागीय उदासीनता व अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र की सड़कें गुणवत्ताहीन ही बनती जा रही है जिसके चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं शासन के करोड़ों रुपए भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्राम साल्हे ईरागांव से ऊंचपानी तक सड़क का कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़कें इतनी कमजोर है कि डामर आसानी से उखड़ रही है वहीं कुछ ही दिनों में सड़क धंसने भी लगी है

ग्रामीण इलाकों को सीधा शहरी इलाकों से जोड़ने वाली सड़कों का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर के माध्यम से निकाला गया है भारी कंपीटीशन के चलते ठेकेदारों ने घाटे में सड़कों का कार्य निविदा से लिया अब अपने घाटे को मेंटेन करने के लिए करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़कों का कार्य पूरी तरह से गुणवत्ताहीन है विभाग के सारे काम ठेकेदार के भरोसे ही छोड़ दिया है पुल पुलिया में वाईब्रेटर का प्रयोग नहीं हो रहा है ना ही सीमेंट की मात्रा सही है सड़के भी इस्टीमेंट के आधार पर नहीं बनाई जा रही है सड़कों की चौड़ाई व मोटाई में भी भारी झोल है विभागीय सांठगांठ होने के चलते बे धड़क बिना डरे घटिया काम ठेकेदार करवा रहे हैं उक्त ठेकेदार की जीतनी भी सड़के हैं सभी की गुणवत्ता बेहद खराब होने के बाद भी ठेकेदारों को पूरी राशि का भुगतान होना विभागीय सांठ गांठ को दर्शाता है सड़कों की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और ऐसे ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए....

युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला




अन्य सम्बंधित खबरें